पेरिस/मुंबई, 14 मई।
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में शुमार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के 78वें संस्करण का भव्य शुभारंभ मंगलवार को फ्रांस के समुद्र तटीय शहर कान्स में हुआ। यह आयोजन 24 मई तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर से चुनिंदा फिल्में और कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।
रेड कार्पेट पर भारतीय सितारों का जलवा
इस साल भारत से ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, नितांशी गोयल, अनुपम खेर और पायल कपाड़िया जैसे कई चर्चित चेहरे रेड कार्पेट पर नजर आए।
जहां ऐश्वर्या राय अपने सदाबहार ग्लैमर के लिए चर्चा में रहीं, वहीं उर्वशी रौतेला ने अपने रंग-बिरंगे आउटफिट और अनूठे एक्सेसरीज से सभी का ध्यान खींचा।
उर्वशी रौतेला का अनोखा अंदाज
उर्वशी रौतेला ने फिल्म ‘पार्टिर अन जौर’ की स्क्रीनिंग में भाग लिया और रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उन्होंने डार्क ग्रीन ट्यूब गाउन पहना था, जिस पर रंगीन डिटेलिंग की गई थी। उनके लुक का हाईलाइट रहा तोते के आकार का क्रिस्टल क्लच और माथे पर सजा राजसी टियारा।
बताया जा रहा है कि यह क्लच जूडिथ लीबर द्वारा डिजाइन किया गया है और इसकी कीमत ₹4,67,803 है। उनका मेकअप भी आउटफिट से मेल खाता था, जिससे उनका लुक और भी प्रभावशाली बन गया।
पायल कपाड़िया बनीं जूरी मेंबर
फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने इस साल फेस्टिवल में जूरी सदस्य के रूप में भाग लिया। उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा,
“यहां आकर विभिन्न शैलियों की फिल्में देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। एक फिल्म निर्माता के तौर पर मेरे पास अभी बहुत कुछ एक्सप्लोर करने को है।”
आलिया भट्ट की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय
इस बार आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू अपेक्षित था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उन्होंने महोत्सव में हिस्सा नहीं लिया। यह निर्णय सुर्खियों में रहा।
भारतीय फिल्मों की खास प्रस्तुति
इस वर्ष कान्स में भारत की ओर से पाँच फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी:
- होमबाउंड
- अरन्येर दिन रात्रि
- चरक
- तन्वी द ग्रेट
- ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले
रॉबर्ट डी नीरो को मिला सम्मान
हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो भी फेस्टिवल में पहुंचे। वे प्रशंसकों से मुलाकात करते और ऑटोग्राफ देते दिखे।
उन्हें उद्घाटन समारोह में ‘पाल्मे डी’ ओर’ सम्मान से नवाजा जाएगा।