सिलीगुड़ी, 13 मई।
एनजेपी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली आग्नेयास्त्र और धारदार हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनीसुर रहमान, शाहिदुल इस्लाम और रोनित भौमिक के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात ये तीनों आरोपी फुलबाड़ी टीवी सेंटर के पास एक सुनसान इलाके में आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से नकली पिस्तौल और कई धारदार हथियार बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां उनके पांच दिन की पुलिस रिमांड की मांग की गई है ताकि पूरे नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सके।
पूर्व में भी हुई थी इसी तरह की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एनजेपी थाना क्षेत्र में नकली हथियारों के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था, जिससे साफ होता है कि इलाके में अपराधियों का गिरोह सक्रिय है जो नकली हथियारों के सहारे दहशत फैलाने की कोशिश में लगे हैं।