वारंगल, 08 मई । तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जारी मुठभेड़ व तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। मुलुगु जिले के वाजेडु मंडल के घने जंगलों में माओवादियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में ग्रेहाउंड्स यूनिट के तीन जवान शहीद हो गए। फिलहाल इन जवानों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह से ही तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान जवान माओवादियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। विस्फोट के चलते तीन जवानों की मौके पर ही शहादत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं।
मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी भी हुई, जिसमें माओवादियों को भी भारी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह हमला माओवादियों द्वारा पूर्व नियोजित था। उन्होंने पहले जवानों का ध्यान भटकाया और फिर बारूदी सुरंग की ओर मोड़कर अचानक विस्फोट कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस हमले ने एक बार फिर माओवादियों की हिंसक गतिविधियों और उनके षड्यंत्रकारी मंसूबों को उजागर कर दिया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।