दंतेवाड़ा, 12 अप्रैल — छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व के जंगलों में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और एक इंसास राइफल बरामद की गई है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में शामिल सभी सुरक्षाकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
इस संयुक्त अभियान को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 202वीं और 210वीं कोबरा बटालियन, राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) तथा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीमों ने अंजाम दिया। अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन की पूरी जानकारी जवानों की वापसी के बाद साझा की जाएगी।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने जानकारी दी कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन दंतेवाड़ा और बीजापुर पुलिस बलों का एक समन्वित प्रयास था। मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।