शिमला, 7 जून। शिमला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता हाथ लगी है। थाना बालूगंज पुलिस ने स्पेशल सेल के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर शोघी के पास तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 21.07 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात उस समय की गई जब बालूगंज थाना पुलिस और स्पेशल सेल की टीम हाईवे पर नियमित गश्त पर थी। तीनों संदिग्धों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी कहां के हैं?
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में एक की पहचान अनुज कुमार दुग्गल, उम्र 41 वर्ष, निवासी गांव रावली, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। बाकी दो आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले के रहने वाले हैं — छोटू पाल सिंह (39 वर्ष) और अगंद सवरवाल (27 वर्ष)।
जांच का दायरा बढ़ेगा
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में यह जानने की कोशिश की जाएगी कि यह चिट्टा कहां से लाया गया और इसे कहां भेजा जाना था। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा नशा तस्कर गिरोह तो नहीं है।