कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज के साथ ही यह फिल्म विवादों में घिर गई। कमल हासन के कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान पर हुए विवाद के चलते फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया गया, जिससे इसकी ओपनिंग प्रभावित हुई। बाकी राज्यों में भी फिल्म को दर्शकों से उम्मीद के अनुसार रिस्पॉन्स नहीं मिला।
शुरुआती दिन अच्छी कमाई करने के बावजूद फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ कमजोर होती नजर आ रही है।
सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक:
- पहले दिन: ₹15.5 करोड़
- दूसरे दिन: ₹7.15 करोड़
- तीसरे दिन: ₹7.75 करोड़
- चौथे दिन (रविवार): ₹6.50 करोड़
चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन ₹36.90 करोड़ तक पहुंचा है। लगातार कम होती कमाई ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।
‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ सिलंबरासन, तृषा कृष्णन और अभिरामि ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की कहानी खुद मणिरत्नम और कमल हासन ने मिलकर लिखी है और दोनों ही इसके सह-निर्माता भी हैं।
फिल्म की सीधी टक्कर इस वक्त अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल-5’ से हो रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन कर रही है। साथ ही राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ भी सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाने की कोशिश में है।