अबू धाबी, 27 मई। अरब जगत और अन्य मुस्लिम बहुल देशों में आज धू अल हिज्जा का चांद देखे जाने की प्रबल संभावना जताई गई है। खगोलशास्त्रियों ने पूर्वानुमान किया है कि आज अर्धचंद्र दिखाई दे सकता है, जिससे ईद-उल-अजहा की तारीख की घोषणा हो जाएगी। इस्लामी चंद्र कैलेंडर के 12वें और अंतिम महीने धू अल हिज्जा की शुरुआत का संकेत देने वाले चांद को लेकर तैयारियां तेज हैं।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, खगोलविदों का मानना है कि मध्य और पश्चिमी एशिया, अफ्रीका के बड़े हिस्सों और यूरोप के कुछ क्षेत्रों में दूरबीन की सहायता से चांद दिखाई देने की संभावना है। इसके अलावा अमेरिका के कई हिस्सों में भी अर्धचंद्र देखा जा सकता है।
सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने देशवासियों से 27 मई की शाम को चांद देखने की अपील की है। कोर्ट ने कहा है कि अगर किसी को चांद नजर आए तो वह संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दें।
इसी तरह, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की फतवा परिषद ने भी स्थानीय लोगों से अर्धचंद्र देखने के समारोह में भाग लेने का आग्रह किया है। अर्धचंद्र दर्शन समिति ने खगोलशास्त्रियों, विशेषज्ञों और आम नागरिकों को चांद देखने के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।