17 साल बाद खिताब दिलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कोच को बाहर का रास्ता
लंदन, 7 जून। यूरोपा लीग 2025 का खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद टोटनहम हॉटस्पर ने अपने मुख्य कोच एंजे पोस्टेकोग्लू को बर्खास्त कर दिया है। क्लब ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “सीजन के समग्र प्रदर्शन की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि एंजे पोस्टेकोग्लू को उनके पद से मुक्त किया जा रहा है।”
इतिहास रचने वाली यूरोपा लीग जीत
22 मई को हुए फाइनल मुकाबले में टोटनहम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराकर यूरोपा लीग ट्रॉफी अपने नाम की। यह क्लब का 17 सालों में पहला बड़ा खिताब था। बावजूद इसके, पोस्टेकोग्लू को उनके पद से हटा दिया गया है।
प्रीमियर लीग में निराशाजनक प्रदर्शन
टोटनहम का प्रीमियर लीग 2024-25 सीजन बेहद खराब रहा। टीम 38 मैचों में सिर्फ 38 अंक जुटा सकी और 17वें स्थान पर रही। क्लब ने मुश्किल से रेलिगेशन से बचाव किया।
क्लब प्रबंधन का बयान – भावनाओं में बहकर नहीं ले सकते फैसला
क्लब ने कहा, “हम एंजे के योगदान के लिए उनके आभारी हैं। यूरोपा लीग जीतना हमारे लिए गौरव का विषय है, लेकिन क्लब को सिर्फ भावनाओं के आधार पर नहीं चलाया जा सकता। भविष्य को देखते हुए बदलाव आवश्यक है।”
पोस्टेकोग्लू का विदाई संदेश
पोस्टेकोग्लू ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा था, “मैंने प्रशंसकों से वादा किया था कि हम जीतेंगे, और उन्होंने उस पर हँस दिया था। लेकिन आज हमने वह कर दिखाया। और याद रखिए, सबसे अच्छी सीरीज का तीसरा सीजन, पिछले से भी बेहतर होता है।”
पोस्टेकोग्लू ने 2023 में सेल्टिक छोड़कर टोटनहम का कोच पद संभाला था। उन्हें चार साल के अनुबंध पर लाया गया था, लेकिन दो साल में ही उनका कार्यकाल समाप्त हो गया।