बिजनौर, 01 मई – उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पेदी गांव स्थित नगीना रोड पर देर रात एक कार नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार रात करीब डेढ़ बजे हुआ जब सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही कार वीकेआईटी कॉलेज के पास पहुंची, अचानक नीलगाय सामने आ गई। चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कार सड़क किनारे पलट गई।
मृतकों की पहचान शिवांग (24) निवासी आवास विकास और देवांश (22) निवासी सलमाबाद के रूप में हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए लोगों में:
- आदित्य (निवासी घेर रामबाग),
- आर्यन (मायापुरी नागल सोती),
- सुनील कुमार (वसुंधरा बिहार),
- विशु और
- एक अन्य युवक शामिल हैं।
इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के पीछे जानवर को बचाने की मानवीय कोशिश को वजह बताया जा रहा है, लेकिन यह प्रयास जानलेवा साबित हुआ।