वॉशिंगटन, 16 मई।
अमेरिकी प्रशासन को विश्वास है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जल्द ही एक अहम बैठक हो सकती है। व्हाइट हाउस के उप सहायक एवं आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक सेबेस्टियन गोर्का ने संकेत दिया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात अब ज्यादा दूर नहीं है।
गोर्का ने कहा, “सौदे और समझौते तो होते ही रहते हैं, लेकिन अब राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन की मुलाकात का सही समय आ गया है।” यह टिप्पणी उन्होंने पॉलिटिको अखबार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में की, जिसकी जानकारी रूसी समाचार एजेंसी तास ने दी।
हालांकि, इस विषय में पूछे गए कुछ प्रश्नों पर गोर्का ने टालमटोल रवैया अपनाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन वार्ता में भाग लेंगे, तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा, “नहीं“।
गोर्का ने यह भी कहा कि, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वार्ता में शामिल किसी भी पक्ष का रवैया अड़ियल न हो। लेकिन यह निश्चित है कि जब किसी समझौते पर अंतिम मुहर लगेगी, तो राष्ट्रपति ट्रंप उसमें मौजूद रहेंगे।”
क्रीमिया और अन्य विवादित क्षेत्रों पर रूस की संप्रभुता को लेकर संभावित चर्चा पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि निकट भविष्य में ट्रंप-पुतिन बैठक की कोई योजना नहीं है।
इस विरोधाभास के बावजूद, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करने के लिए यह मुलाकात अहम साबित हो सकती है।