फिरोजाबाद, 5 जून।
थाना रामगढ़ पुलिस ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों ताजुउद्दीन उर्फ राजा और नदीम को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई को एक दंपत्ति जब मोटरसाइकिल से गांव दारापुर जा रहा था, तब चनौरा बाईपास पर दो अज्ञात बदमाशों ने महिला का पर्स लूट लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान ताजुउद्दीन उर्फ राजा, नदीम और अकील के नाम सामने आए। बुधवार रात थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी सूचना मिली कि लूट की वारदात में शामिल बदमाश नैपई रोड के पास लूट के सामान के साथ मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस द्वारा रोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया।
एक अन्य आरोपी अकील अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से लूटी गई चेन, एक एंड्रॉयड मोबाइल, दो अवैध तमंचे, कारतूस, 35,800 रुपये नकद, लूटा गया पर्स और वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है।
एएसपी ने बताया कि दोनों घायल आरोपियों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।