कोलंबो, 12 मई। श्रीलंका के रामबोडा क्षेत्र में एक भयानक बस दुर्घटना में कम से कम 22 बौद्ध श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह हादसा गारडीला फॉल्स के पास उस समय हुआ जब कटारगामा से कुरुनेगला जा रही सरकारी बस नियंत्रण खो बैठी और लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। श्रीलंका पुलिस के अनुसार, मृतकों में 16 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। इस दुर्घटना में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को कोटमाले, गमपोला, नवलपिटिया और नुवारा एलिया के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
तेज किया गया राहत व बचाव अभियान
घटना के तुरंत बाद श्रीलंका सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। श्रीलंका वायु सेना ने रत्मालाना एयरबेस पर दो बेल 412 हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति के लिए स्टैंडबाय पर रखा है। रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर हवाई निकासी की जा सके।
सरकारी मुआवजे की घोषणा
इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख श्रीलंकाई रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इस फैसले की पुष्टि परिवहन उपमंत्री डॉ. प्रसन्ना गुनासेना ने की।
जांच जारी
कोटमाले पुलिस हादसे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ब्रेक फेल, तेज रफ्तार या मानव त्रुटि में से क्या कारण रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और सीधी खाई में जा गिरी।