हरिद्वार, 09 मई । भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा है। उत्तराखंड की पवित्र नगरी हरिद्वार को भी संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके चलते जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

हरिद्वार के विभिन्न इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आम जनता से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सभी को सजग रहना जरूरी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह के प्रसार को रोका जा सके। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।