वाराणसी, 2 जुलाई। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही इलाके में मंगलवार को एक युवक ने नौकरी न मिलने से नाराज़ होकर कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना के वक्त विकास तिवारी, जो कि बिहार के रोहतास जिले के निवासी हैं, सुसवाही स्थित प्रज्ञा नगर कॉलोनी में एक कोरियर कंपनी के गोदाम में कर्मचारियों को डिलीवरी सौंपने की प्रक्रिया में लगे थे। तभी एक युवक वहां आया और नौकरी की मांग करने लगा। विकास ने वैकेंसी न होने की बात कहकर उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक बार-बार ज़िद करता रहा। डांट खाने के बाद वह चला गया, लेकिन करीब दो घंटे बाद फिर लौटा और दोबारा नौकरी की मांग करने लगा। विकास द्वारा फिर मना करने पर युवक ने कमर से तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी। गोली विकास के चेहरे और नाक पर लगी।
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं। मौके पर पहुंचकर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने जांच की कमान संभाली। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हमलावर की तस्वीर प्राप्त कर ली है और तलाश जारी है।