गाजियाबाद, 21 जून।
थाना मोदीनगर पुलिस ने मेरठ के कुख्यात चेन लुटेरे को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से 01 अवैध तमंचा (.315 बोर), 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 01 स्कूटी और लूटी गई चेन से प्राप्त ₹25,000 नगद बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान शोएब पुत्र साजिद, निवासी खैर नगर, थाना दिल्ली गेट, मेरठ के रूप में हुई है।
एसीपी लिपि नागाइच ने बताया कि शुक्रवार देर रात मोदीनगर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए बुढ़ाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी दो संदिग्ध स्कूटी सवार बुढ़ाना की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भागने लगे। पीछा करने पर उनकी स्कूटी फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शोएब के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया जबकि उसका साथी समीर मौके से फरार हो गया।
पकड़े गए शोएब ने पूछताछ में बताया कि 4 जून को उसने हरमुख पुरी इलाके में एक महिला से चेन लूटी थी। उस चेन को बेचकर ₹25,000 की नकदी प्राप्त हुई थी, जिसे वह अपने पास रखे था। शोएब पर विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के कुल 32 मामले दर्ज हैं।