विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), 30 अप्रैल । आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम ज़िले के सिंहाचलम स्थित प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान मंदिर परिसर की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी एक अस्थायी दीवार के गिर जाने से कम से कम आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु सुबह होने से पहले पूजा-अर्चना के लिए कतार में खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब ढाई बजे अस्थायी संरचना का लगभग 20 फीट लंबा हिस्सा अचानक गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना के तुरंत बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों ने तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
राज्य की गृह एवं आपदा प्रबंधन मंत्री वांगलापुडी अनिता ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर उस समय जब क्षेत्र में भारी वर्षा भी हो रही थी। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उचित मुआवज़ा व सहायता का आश्वासन दिया।
श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में चंदनोत्सवम एक प्रमुख वार्षिक उत्सव है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भगवान के वास्तविक रूप के दर्शन हेतु सिंहाचलम पहाड़ियों की यात्रा करते हैं।