पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस घटनाक्रम के बाद जहां दोनों देशों के बीच कूटनीतिक माहौल गरमाया, वहीं फिल्म जगत में भी इस मुद्दे की गूंज सुनाई दी। बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के बीच हाल ही में एक विवाद चर्चा में आया है। हर्षवर्धन ने अपनी फिल्म सनम तेरी कसम के संभावित सीक्वल को लेकर बयान दिया कि यदि फिल्म में पहली कास्ट दोबारा ली जाती है, तो वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनेंगे।

इस पर मावरा होकेन ने सोशल मीडिया के ज़रिए प्रतिक्रिया दी और हर्षवर्धन के बयान को “पब्लिसिटी स्टंट” करार दिया। उन्होंने लिखा, “हमारे देश में हालात बेहद संवेदनशील हैं और ऐसे समय में इस तरह के बयान देना केवल ध्यान आकर्षित करने की कोशिश लगती है। युद्ध से जुड़े मुद्दों पर फिल्म प्रचार करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
इसके जवाब में हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने कभी भी व्यक्तिगत रूप से मावरा पर टिप्पणी नहीं की और उनके बयान केवल नकारात्मकता और आलोचना से भरे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका फैसला व्यक्तिगत सोच पर आधारित है, न कि किसी कलाकार को नीचा दिखाने के लिए।
इस विवाद ने एक बार फिर भारत-पाक संबंधों की संवेदनशीलता को फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचा दिया है, जहां कलाकारों के बयान भी चर्चा का विषय बन जाते हैं।