नई दिल्ली, 14 अप्रैल । प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को दो बार चुनाव में हराया, उन्हें हाशिए पर रखने की साजिशें की गईं और उनके योगदान को दबाने का प्रयास किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बाबा साहेब ने देश को समानता और न्याय का मार्ग दिखाया, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बाँटने और कुछ कट्टरपंथी तत्वों को खुश करने की नीति अपनाई।
पीएम मोदी ने वक्फ कानून का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसे एकतरफा तरीके से इस्तेमाल किया, जिससे समाज के अन्य वर्गों के अधिकारों की अनदेखी हुई। उन्होंने कहा, “हमने नए वक्फ प्रावधानों में यह सुनिश्चित किया है कि आदिवासी और अन्य वर्गों की ज़मीनों की रक्षा हो सके।”
प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सोच और संघर्ष भाजपा सरकार की प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा हर फैसला बाबा साहेब के आदर्शों को समर्पित रहा है।”
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी और हिसार से अयोध्या के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जब कृष्ण की धरती सीधे प्रभु श्रीराम की नगरी से जुड़ रही है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों को नजरअंदाज किया। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले ग्रामीण भारत में सिर्फ 100 में से 16 परिवारों तक ही नल से जल की सुविधा थी, जबकि अब यह आंकड़ा 80 तक पहुंच चुका है।
कर्नाटक में मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण डॉ. आंबेडकर की मूल सोच के खिलाफ है।