झांसी, 7 मई।
सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही महिला सुरक्षा कर्मी भी अब खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर पा रही हैं। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला झांसी के वृन्दावन लाल वर्मा पार्क में सामने आया, जहां ड्यूटी पर तैनात महिला गार्ड काजल परिहार पर दो पुरुष और दो महिलाओं ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने महिला गार्ड को लात-घूंसे और गालियों के साथ बुरी तरह पीटा।
काजल परिहार बबीना थाना क्षेत्र के भेल (BHEL) की रहने वाली हैं और एक प्राइवेट सुरक्षा कंपनी में कार्यरत हैं। मंगलवार दोपहर जब वह पार्क में अपनी ड्यूटी पर थीं, तभी हमलावर वहां पहुंचे और बिना किसी स्पष्ट कारण के झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान मारपीट इतनी गंभीर थी कि वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद दोनों पक्ष नवाबाद थाने पहुंचे, जहां पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले की असल वजह क्या थी।
इस घटना ने न सिर्फ सुरक्षा कर्मचारियों की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कार्यरत महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं।