नई दिल्ली, 12 मार्च । मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजधानी पोर्ट लुइस में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया। यह प्रधानमंत्री मोदी को मिला 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को पूर्ण विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करते हुए इसे भारत से सदियों पहले मॉरीशस आए पूर्वजों और उनकी सभी पीढ़ियों को समर्पित किया।
राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का है। यह भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को सम्मान देने का प्रतीक है। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत-मॉरीशस रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम ने एक सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान के वास्तविक अधिकारी हैं।
इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार की ओर से मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मीना को ‘ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया’ (OCI) कार्ड प्रदान किया, जो भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों को भारत में वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करता है।