बॉलीवुड अभिनेता जायद खान और ईशा देओल ने ‘चुरा लिया है तुमने’, ‘दस’, ‘कैश’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनके अफेयर की अफवाहें भी जोरों पर थीं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जायद ने इन चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जायद ने साफ कहा, “मैं और ईशा कभी रिलेशनशिप में नहीं थे। हम सिर्फ अच्छे दोस्त रहे हैं। मेरी पत्नी मलाइका उस समय मेरी गर्लफ्रेंड थीं और वह और ईशा आपस में भी अच्छी दोस्त हैं। ईशा एक बेहतरीन इंसान हैं और मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी दोस्तों में से एक हैं।”
इसी इंटरव्यू में जायद खान ने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘शब्द’ में काम करने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, “शब्द की कहानी अपने समय से बहुत आगे की थी। यह एक शादीशुदा महिला और एक युवा लड़के की कहानी थी। उस समय दर्शक इस तरह की कहानी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे।”
जायद ने आगे कहा, “जब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनी थीं, तब मैं उनका बहुत बड़ा फैन था। मेरे लॉकर में उनकी तस्वीर लगी रहती थी। जब मुझे पता चला कि ‘शब्द’ में ऐश्वर्या हैं, तो मैंने तुरंत पूछा – कहां साइन करना है? उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।”
अभिनेता ने बताया कि ऐश्वर्या बहुत ही सहज और समझदार हैं। “मैं सोच रहा था कि उनसे बात कैसे शुरू करूं, लेकिन उन्होंने खुद ही बड़ी सहजता से बात शुरू की और कहा – ‘क्या तुम सीन की रिहर्सल करना चाहोगे?’ आज भी लोग फिल्टर्ड फोटो डालते हैं, लेकिन ऐश्वर्या के पास तो नेचुरल फिल्टर है।”
जहां तक जायद खान के करियर की बात है, तो उन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन 2009 में फिल्म ‘ब्लू’ की असफलता के बाद उनका करियर थमता दिखा। आखिरी बार वह 2015 में ‘शराफत गई तेल लेने’ में नजर आए थे।