लखनऊ, 14 अप्रैल । डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाला ‘जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम’ अब डॉ. आंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक गरीबी रेखा के नीचे न रहे। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने से इस योजना को ज़मीन पर उतारा जाएगा। पहले चरण में 14 से 15 लाख जरूरतमंद परिवारों को इससे जोड़ा जाएगा। हर ग्राम पंचायत में 20-25 ऐसे परिवारों की पहचान की जाएगी जिन्हें अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यूपी देश का पहला राज्य होगा जो ‘जीरो पॉवर्टी’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगा। यह कार्यक्रम डॉ. आंबेडकर के विचारों और उनके समर्पण को समर्पित है।”
उन्होंने डॉ. आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 1891 में मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारत लौटने के बाद उन्होंने वंचितों, दलितों और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। वह संविधान सभा के सदस्य और संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष बने। उनका योगदान भारत को एक मजबूत और समावेशी लोकतंत्र बनाने में अमूल्य रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “बाबा साहब के सपनों को साकार करने की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी, और प्रधानमंत्री मोदी ने उसे नई गति दी। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या आर्थिक विकास—हर दिशा में संतुलित प्रगति सुनिश्चित की जा रही है।”
अपने संबोधन में उन्होंने डॉ. आंबेडकर और जोगेंद्र नाथ मंडल के संदर्भ में कहा कि इतिहास से सबक लिया जाना जरूरी है। जहां डॉ. आंबेडकर ने ‘आदि से अंत तक भारतीय’ रहने की बात कही, वहीं कुछ लोगों ने विपरीत रास्ता चुना। “बाबा साहेब ने अपमान सहा लेकिन भारत को कभी झुकने नहीं दिया,” उन्होंने कहा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, महापौर सुषमा खर्कवाल, सांसद बृजलाल, विधायक योगेश शुक्ल, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा और पवन सिंह चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments 1